फटाफट शायरी पर पढ़ें FUNNY कविता – जिंदगी की हकीकत दिखाती हुई मजेदार शायरी और हंसी मजाक से भरी lines।
हगेगा कैसे_फनी कविता
पढ़ेगा नहीं तो बढ़ेगा कैसे,
खाएगा नहीं तो हगेगा कैसे।
सोएगा नहीं तो जगेगा कैसे,
रोएगा नहीं तो हँसेगा कैसे।
मोबाइल में दिनभर घूसेगा अगर,
पढ़ाई करेगा तो होगा कैसे।
कक्षा में बैठेगा राजा बनकर,
पढ़ेगा नहीं तो पास होगा कैसे।
दोस्तों संग करेगा केवल मस्ती,
तो जीवन में आगे बढ़ेगा कैसे।
किताबों से दोस्ती करनी पड़ेगी,
वरना अफ़सर बन पाएगा कैसे।
जिंदगी में कुछ करेगा नहीं तो
जिंदगी में आगे बढ़ेगा कैसे।।
लड़की को अटेंशन नहीं देगा तो
छोकरी पढ़ायेगा कैसे
घाव पर बाम नहीं लगाएगा तो
खुद से चलेगा कैसे
जिंदगी में रिस्क नहीं लेगा,
तो बिजनेस बढ़ाएगा कैसे।।
कमजोर आंखें रहेगी तो
तो पूरी महाभारत पढ़ेगा कैसे।।
जिंदगी में खुश नहीं रहेगा तो
जिंदगी जीयेगा कैसे ।।
Note _अच्छी Lage to शेयर करना न भूलें, फेसबुक whatdapp, लिंकडिन इंस्टाग्राम एंड टेलीग्राम

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें