एक खास अंदाज में पढ़ें FUNNY टकला शायरी LINES । जोरदार ठहाके वाली शायरी एक खास अंदाज में
टकला फोड़ दूंगा
मैं एक इंसान हूंपत्थर पर हाथ जोड़ दूंगाअगर सटकी तो टकलचंद का टकला फोड़ दूंगावैसे तो मैं सीधा साधा एक साधारण सा दिखने वाला इंसान हूंपर किसी ने अंगुली किया तोउसको जमीन में गाड़ दूंगा !!!!!!!!!!!!!!👊👺👊 👊👺👊 👊👺👊 👊👺👊कहने को तो दिल नरम है मेरा,पर वक्त पड़े तो लोहे सा सख्त हूं।किसी की मदद कर दूंगाबिना नाम लिए, बिना शोर किए —पर जिसने जहर घोलाउसे जहर में ही डुबा दूंगा।चाय की दुकान पर बैठा मिलूंगा,कभी दोस्तों संग हंसी मजाक करूंगा।पर जिसने दोस्ती में दगा की —उसको भीड़ में पहचान करसबक सीखा दूंगा।मैं झुकना जानता हूंपर बिकना नहीं आता,इज्जत करना जानता हूंपर गीदड़ बनना नहीं आता।जिसने मुझसे टकराने की सोची —उसे खुद से ही हारता दिखा दूंगा।कभी मंदिर में दिया जलाऊंगा,कभी दोस्तों के साथ ठहाके लगाऊंगा।पर जिसने मेरी खामोशी को कमजोरी समझा —उसे वहीँ पर औकात दिखा दूंगा।सच्चाई मेरा हथियार है,मेहनत मेरा आधार है।जिसने मुझसे इमानदारी से रिश्ता रखा —उसके लिए मैं जान तक लुटा दूंगा।पर फरेबी को —सरेआम नंगा कर दूंगा!गली का लड़का समझते हो?कभी वक़्त आने दो,जहां खड़ा हो जाऊंगा —वहीं बाज़ी पलट दूंगा।जिसने भाई माना — वो सलामत रहेगा,और जिसने दुश्मनी बोई —उसे भी खामोश कर दूंगा।मैं एक इंसान हूं —फरिश्ता नहीं, शैतान भी नहीं।जो जैसा करेगा —वैसा ही लौटा दूंगा !!!!!!!!!!में एक इंसान हूंपत्थर पर हाथ जोड़ दूंगाअगर सटकी तोटकलचंद का टकला फोड़ दूंगा !!!!!!!!वैसे तो मैं सीधा साधा एक साधारण सा दिखने वाला इंसान हूंपर किसी ने अंगुली किया तोउसको जमीन में गाड़ दूंगा**राकेश प्रजापति**
**राकेश प्रजापति**
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें