BEST SHOES SHAYRI जूता वाली शायरी PADHE HINDI ME
JUTA WALI BEST KAVITA BADHE HINDI ME
जूता मेरा टूटा
बाटा मेरा टूटा
यह जूता
मेरा टूटा ।।
पता नहीं क्यों रुठा
एक बरस तक साथ था मेरे
अब इस बारिश में
साथ इसका छूटा
कभी धूप में, कभी धूल में
हर मोड़ पे ये मेरे साथ था
अब कीचड़ में फिसल गया
तो फिर गुस्सा मेरा फूटा
तीन बरस की गारंटी थी
पर वादा निकला झूठा
बाटा मेरा टूटा
यह जूता
मेरा टूटा
पता नहीं क्यों रुठा
एक बरस तक साथ था मेरे
अब इस बारिश में
साथ इसका छूटा
मैं चलता रहा, ये पीछे छूट गया
मेरे सफ़र का गवाह टूट गया
क्या भाव में लिया था जूता
ये सवाल किसने पूछा क्यों पूछा
बाटा मेरा टूटा
यह जूता
मेरा टूटा
पता नहीं क्यों रुठा
एक बरस तक साथ था मेरे
अब इस बारिश में
साथ इसका छूटा
फिर से लूंगा नया जूता,
"बाय वन, गेट वन फ्री" वाला छूता!
एक पहनूंगा काम पे जाने,
दूसरा रखूंगा बारिश के बहाने! ☔😄
अब न होगा कोई धोखा,
कंपनी भी दे रही है शोभा,
वाटरप्रूफ, ग्रिप वाला ही लूंगा,
तेरे जैसा धोखेबाज़ नहीं चुनूंगा!
जूता टूटा... दिल भी टूटा,
पर सेल ने फिर से जोड़ा रस्ता!
अब नई जोड़ी के साथ चलूंगा,
तेरी यादों को भीगी सड़क पे छोड़ आऊंगा...
फिर बोलूंगा छूटा साथ छूटा
टूटा साथ टूटा
बाटा का था जो जूता ।।।।
**राकेश प्रजापति**
नोट:अगर पसंद आए तो comment लिखें और दोस्तों को शेयर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें