Romantic Shayari - हम गांव में रहें या शहर में डंका तो हमारा ही बजेगा
हम गांव में रहें या शहर में
डंका तो हमारा ही बजेगा
झोपड़े में रहें या बिल्डिंग में,
मोबाइल सब जगह चलेगा,
इश्क मुहब्बत की दीवानी है दुनिया,
मुन्नी का गाना सब जगह बजेगा
जिसे दिल लगा बैठे हैं हम,
उसका चेहरा हर जगह दिखेगा,
रब ने लिखा है जो किस्मत में,
वो एक दिन ज़रूर मिलेगा,
नज़र उसकी पड़ जाए बस एक बार,
तो दिल ये धड़-धड़ झूमेगा,
चुपके-चुपके मुस्काना उसका,
सीने में प्यार का दीप जलेगा,
दूरी कितनी भी क्यों न हो यारो,
ये दिल उसका नाम ही पलेगा।
पर दिल तो बस उसी के नाम से धड़केगा,
उसकी मुस्कान पे ये जान भी हक से अटकेगा,
नज़र मिलेगी तो मौसम भी झूम उठेगा,
उसके बिना तो यारो, दिल एक पल न टिकेगा।
वो आए सामने तो साँसें अटक जाएँगी,
धड़कनों की रफ़्तार भी अचानक बढ़ जाएँगी,
प्यार का ये जुनून यूँ ही चलता रहेगा,
जहाँ-जहाँ जा
एँगे, उसका नाम ही गूँजेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें