:बहुत ही दिलचस्प & ROMANTIC शायरी पढ़ें _धरती से लेकर चांद तक हिंदी में
धरती से लेकर चाँद तक,
सुबह से लेकर शाम तक,
आँसुओं से लेकर जाम तक,
बस तुझको ही याद किया।
ज़ख़्मों से लेकर दर्द तक,
सांसों से लेकर रूह तक,
वजूद से लेकर हमदम तक,
बस तुझको ही याद किया।
रातों से लेकर ख़्वाब तक,
चुप्पी से लेकर हिसाब तक,
दिल से लेकर अज़ाब तक,
बस तुझको ही याद किया।
तन्हाई से लेकर सन्नाटा तक,
यादों से लेकर फसाना तक,
ज़िन्दगी से लेकर बहाना तक,
बस तुझको ही याद किया।
चिंगारी से लेकर राख तक,
ख़ामोशी से लेकर आह तक,
वफ़ा से लेकर गुनाह तक,
बस तुझको ही याद किया।
सपनों से लेकर हकीकत तक,
मिलन से लेकर जुदाई तक,
धड़कन से लेकर रुसवाई तक,
बस तुझको ही याद किया।
पटना से लेकर पंजाब तक,
दिल्ली से लेकर लखनऊ तक,
कश्मीर से लेकर केरल तक,
बस तुझको ही याद किया।
सपनों से लेकर हकीकत तक,
मिलन से लेकर जुदाई तक,
धड़कन से लेकर रुसवाई तक,
बस तुझको ही याद किया।
मौत से लेकर ज़िन्दगी तक,
इबादत से लेकर बंदगी तक,
रूह से लेकर सदी तक,

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें