फटाफट सैड शायरी /FATAFAT SHAYRI PADHE IN HINDI
FATAFAT SHAYARI PADHE IN HINDI
फटाफट
झूठी कसमें, झूठा प्यार दिया उसने फटाफट,
हर जख्म को हँसी में सजा दिया उसने फटाफट।
जो दिल से निभाने चले थे हम रिश्ता,
उसी ने दिल को तोड़ दिया उसने फटाफट।
बनकर फरिश्ता आया था ज़िंदगी में,
पर राक्षस सा चेहरा दिखा दिया उसने फटाफट।
आँखों में सपनों का समुंदर भर दिया,
और फिर डुबो दिया हमें उसमें फटाफट।
हम पूछते रह गए 'क्यों?', 'कैसे?', 'कब?',
वो छोड़ गया बिना जवाब के हमें फटाफट।
नोट: पसंद आए तो कमेंट और शेयर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें