बोलो कितना पढ़े हो?" – BAHOOT HI MAJEDAAR Funny Shayari | फनी शायरी PADHE HINDI ME


BHAIINS KE UPAR BAITHKAR KITAB PADHTE HUYE PHOTO




✍️ By Rakesh Prajapati
बोलो कितना पढ़े हो,
या बस नाम के लिए डिग्री जड़े हो?
पढ़ाई-लिखाई का ढोल बजाया,
या सिर्फ़ रट्टा लगाकर ही पास हुए हो।।
बोलो कितना पढ़े हो,

बोलो कितना पढ़े हो,
या बस अलार्म से ही लड़े हो?
सुबह 6 बजे उठने की कसम खाई,
और उठे 10 बजे, वो भी मम्मी से लड़े हो।।
बोलो कितना पढ़े हो,

बोलो कितना पढ़े हो,
या बुक खोलते ही नींद से लड़े हो?
“आज तो पूरे 4 घंटे पढ़ूंगा”,
पर 10 मिनट में ही तकिया पकड़ के गड़े हो।।
बोलो कितना पढ़े हो,

बोलो कितना पढ़े हो,
या टाइमटेबल से हर रोज़ लड़े हो?
सोचे थे – “आज पूरा चैप्टर खत्म कर दूंगा,”
पर शाम होते ही "Reels" में पड़े हो,
बोलो कितना पढ़े हो।।

बोलो कितना पढ़े हो,
या रिजल्ट के दिन खुद से लड़े हो?
मार्क्स देखे तो चुपचाप मोबाइल घुमाया,
बोले – “Server Error है!” और अंदर से फटे हो।।
बोलो कितना पढ़े हो।।

पड़ोसी बोले – लड़का है तेज़,
पर रातभर Netflix पे लड़े हो।।
गर्लफ्रेंड को बोले – "मैं बनूंगा अफसर",
और आजकल चाय की दुकान पे खड़े हो।
बोलो कितना पढ़े हो।।।।

सगाई हुई तो बोले – "Responsibility समझे हो",
पर शादी का खर्च सुनकर छत पे चढ़े हो!
ससुराल में बोले – "I’m very sanskari",
और पीछे से साली से jokes में जुड़े हो!

कमाई-धमाई की बातें करते हो,
पर जेब में अब भी उधार पड़े हो!
लोन का EMI पूछे तो कहते –
"अभी तो निवेश में पैसे चढ़े हो!"

जीजा से बोले – “आप inspiration हो”,
पर दहेज की लिस्ट देखकर खुद ही मुरझाए पड़े हो!।
बोलो कितना पढ़े हो।।
या बस शादी के नाम पे फंसे पड़े हो?।।


नीट का एग्जाम खुद के दम पर पास हुए 
या पैसे के दम पर पास हुए 
डॉक्टर तो बन गए, पर कैसे बन गए 
खुद से बने हो या पैसे भरे हो 
बोलो कितना पढ़े हो ।।

लड़की ने ब्रेकअप किया
उसने किसी और को चुन लिया 
तुमने आगे क्या किया 
उसको भुला दिया या उसका पीछा किया 
तुमने अपना करियर चुना या
उसके पीछे चुम्बक बने हो 
बोलो कितना पढ़े हो ।।।।

तुमने चुनाव लड़ा तो विजयी हुए 
एक दो नही सीधे पांच वर्षो के लिए विजयी हुए 
पैसों से तुमने घर भर लिए 
गद्दे और तकिए में नोट भरके सिल लिए 
एक बार दिल पर हाथ रखकर बोलो 
सच मे पब्लिक के लिए कितना लड़े हो 
बोलो कितना पढ़े हो ।।।।

आजकल किसी को किसी की नहीं पड़ी है
सभी की जिंदगी कुछ यूं ही बिजी है
जिंदगी की भागम भाग सभी सपनों में बिजी है
आजकल हंसते नहीं या हंसना भूल गए 
सिर्फ़ शादी के दिन फोटो में हंसे थे ।।
बोलो सच बोलो आज कितने सालों से हंसे हो ।।
बोलो कितना पढ़े हो।।
बोलो कितना पढ़े हो,।।
बोलो कितना पढ़े हो।।।।


नोट: अगर आपको ये कविता पसंद आई हो तो
कमेंट करें और दोस्तो को शेयर करें , अगर आपको कोई विषय पर कविता बनवानी हो तो वो भी बेझिझक बताएं 
आपका अपना 
_राकेश प्रजापति 



टिप्पणियाँ

लड़की थोड़ा सिंपल है गाल में डिंपल है

एक खास अंदाज में पढ़ें FUNNY टकला शायरी LINES । जोरदार ठहाके वाली शायरी एक खास अंदाज में

Bachpan-Ki-Kavita दादा जी की बंदूक पढ़ें पचपन की कभी न भूलने वाली मिठास वाली कविता

"पढ़िए वकील साहब की मजेदार शायरी कविता एक नए अंदाज में" vakil Saheb ki kavita पढ़ें हिंदी में

THODA ALAG ANDAAJ ME PADHE SPECIAL KAVITA इंडिया के शहरों के नाम का कमाल KI कविता

फटाफट सैड शायरी /FATAFAT SHAYRI PADHE IN HINDI

Festival WhatsApp messages – Top 10 Dussehra Best Wishes in Hindi & English | Fatafat 4 Line Shayari & Quotes

बचपन के पुराने दिनो वाला स्कूल का बैग । SCHOOL BAG कविता पढ़ें Bachpan ki best kavita,

रूपए पैसे वाली शायरी

ingagement Wali बेस्ट शायरी इन हिंदी,| सैड शायरी बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए”

हमेशा याद आने वाली गांव की कसक दर्द भरी शायरी कविता पढ़ें