Funny Shayari । आओ मॉल चलें हम,
“स्कूल से सीधा मॉल” स्कूल लौटकर मॉल चलने की जिद पर आधारित मज़ेदार फनी कविता। बच्चों की नटखट सोच, पढ़ाई और मॉल की मस्ती को हास्य अंदाज़ में पेश करती हिंदी कविता। स्कूल लौटकर बोला बच्चा — आओ मॉल चलें हम, किताबें बोलीं चुप रहो ज़रा — पढ़ाई भी कर लें हम। बैग ने कहा बस बहुत हुआ — आओ मॉल चलें हम, होमवर्क रोया कोने में बैठा — कल देख लेंगे हम। टीचर बोली भविष्य बनाओ — आओ पढ़ लें हम, बच्चा हँसा, मोबाइल उठाया — पहले मॉल चलें हम 😂 स्कूल लौटकर बोला बच्चा — आओ मॉल चलें हम, किताबों ने मुँह बनाया — पढ़ाई भूलें हम। बैग ने ली गहरी साँस — अब तो थक गए हम, जूते बोले हँसकर — चलने को तैयार हम। कॉपी बोली लिख तो सही — होश में रहें हम, पेन ने भी साथ दिया — अक्षर गिनें हम। मम्मी बोली पहले काम — जिम्मेदार बनें हम, पापा बोले बजट देखो — समझदार बनें हम। मोबाइल बोला चुपचाप — रील ही देखें हम, नेट ने फुल स्पीड में कहा — स्क्रॉल ही करें हम। टीचर बोली कल मिलेंगे — सवाल पूछेंगे हम, बच्चा बोला मुस्काकर — कल सोचेंगे हम 😂