दिल्ली मुंबई चेन्नई कंपनी के HR से ब्रेकअप लेटर" वाली FUNNY कविता पढ़ें हिंदी में
"HR से ब्रेकअप की चिट्ठी"
प्रिय HR,
तुम्हारे भेजे हुए "Fun Friday" के मेल अब अच्छे नहीं लगते,
कभी-कभी लगता है,
तुम्हारे अंदर भी सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं… बस पॉलिसी है।
तुमने कहा था –
"Open Culture" है यहां,
पर जब मैंने Salary पर बात खोली,
तुम्हारा Outlook बंद हो गया।
तुम्हारी हर बात में
“Company Policy” की आड़ थी,
और मेरी हर कोशिश
बस "We'll get back to you" में दफ़्न हो गई।
मुझे याद है वो दिन,
जब तुम्हारे Welcome Mail ने मुझे
"We’re like a family" कहा था।
अब समझ आया –
ये वही परिवार है जो Sunday को भी काम करवाता है।
तुम्हारे साथ बिताया हर लंच ब्रेक
मीठा नहीं था,
क्योंकि खाते वक़्त भी
तुम फॉर्म भरवाने आ जाती थी।
मैंने तुम्हारे लिए Late Night तक काम किया,
पर तुमने कभी Appreciation नहीं लिखा,
बस “Timesheet?” पूछा।
अब मैं थक चुका हूं इस रिश्ते से,
जहाँ छुट्टी माँगना किसी अपराध से कम नहीं,
और Bonus किसी सपने से ज़्यादा नहीं।
इसलिए आज…
मैं तुम्हें ये ब्रेकअप लेटर भेज रहा हूं।
ना तो अब मैं “Self Review” लिखूंगा,
ना ही तुम्हारे “Engagement Survey” में हिस्सा लूंगा।
बस आखिरी बार…
Exit Interview में
दिल खोलकर कहूंगा:
“It’s not me, it’s you.
नोट:अगर पसंद आए तो comment लिखें और दोस्तों को शेयर करें

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें