Sad shayri padhe /शायरी 💔 गद्दार दिल: धोखा शायरी
Sad shayri padhe in hindi for Boyfriend
💔 गद्दार दिल
जिस दिल को अपना समझते रहे,
वहीं मेरा गद्दार निकला।
हर धड़कन में जिसे पुकारा,
वो सबसे बड़ा मक्कार निकला।
जिसके लिए हर दर्द चुपचाप सहा,
वो ज़ख़्म देने वाला खुद
हमदर्द बनने का कलाकार निकला।
जिसके लिए हम हर रोज़ मरते रहे,
वो हमें ही हर रोज़ मारता रहा,
जिसे समझा था अपना हमसफ़र,
वो तो राह में कांटे बिछाने वाला यार निकला।
जो वादे करता था साथ चलने के,
वो हर मोड़ पर बदलता किरदार निकला,
सच कहूं — उससे अच्छा तो
अपना कुत्ता भी वफादार निकला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें