पाँच लाख की भैंस का टैलेंट — गोबर< फनी शायरी -MAST FUNNY SHAYRI PADHE
BHAINS WALI FUNNY SHAYRI PADHE HINDI ME
✍️ राकेश प्रजापति (देसी अंदाज़ में)
पाँच लाख की भैंस का टैलेंट — गोबर
EMI भर-भर के लाया था गाड़ी जैसी भैंस,
सोचा था दूध देगी — बनेगा दिमाग़ और दहेज दोनों का बैंस।
VIP चारा, विदेशी तेल से मालिश,
लगता था कोई ‘किंगफिशर मॉडल’ है असल में भैंस नहीं, प्राइसलेस पालिश!
गले में बेल, पूंछ में पिन,
और चाल ऐसी जैसे बोले — “हट बे छिन…”
गांव में सब बोले — "क्या जानवर लाया!"
मैं बोला — “भैया ये तो पालतू सपना है, खुद चारा खाया!”
फिर एक दिन बोला — चलो टैलेंट दिखाओ,
Stage Ready!… तालाब ले गया… कैमरा ऑन करवाओ।
सब लोग खड़े थे拍👏拍👏拍
“अब तो ये दूध देगी झरने जैसा, या करतब दिखाएगी कोई सपना जैसा!”
पर जनाब...
भैंस ने मुंडी घुमाई, पोज़ मारा बड़ा जबर,
और फिर दे मारा पानी में — छपाक से गोबर!
बीबी की सारी साड़ी हो गई गोबर गोबर
😂😂
मैं बोला — "ये क्या?"
बीवी बोली — “बस यही है इसका टैलेंट, और तू निकला टोटल बेवकूफ परमानेंट
चल हट साइड में
नोट अगर पसंद आए तो comment लिखें और दोस्तों को शेयर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें