DIL KO CHHOO LENE WALI समंदर शायरी । TANHA DIL WALI SAD SHAYRI PADHE HINDI ME
EK KHAS ROMANTIC SHAYRI PADHE HINDI ME
अधूरा सा समंदर
तेरा जाना कुछ यूँ लगा,
जैसे समंदर सूख गया हो अंदर।
लहरें अब भी हैं,
मगर टूटी‑फूटी साँसों जैसी,
हर किनारे से टकराती हैं
और लौट आती हैं ख़ाली हाथ।
कभी उनमें शहद घुला करता था,
तेरी मोहब्बत की मिठास बहती थी,
पर अब —
हर लहर के साथ दिल का कोई कोना टूटता है।
तेरे जाने के बाद
ये समंदर भी अधूरा है,
और मेरा दिल भी…
टूटे काँच की तरह बिखरा हुआ।
नोट:अगर पसंद आए तो comment लिखें और दोस्तों को शेयर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें