BEST औरत स्त्री वाली शायरी PADHE IN HINDI
कुशल अधिक होती है औरत आदमी से,
आदमी थोड़ा सा बुद्धू होता है।
वो भावों को पढ़ लेती आँखों से,
आदमी तो बस शब्दों में खोता है।
घर सँभाले, बाहर भी चमके,
हर हाल में मुस्काना उसका दमकता है।
कभी माँ बन, कभी साथी बन,
हर रूप में जीवन महकता है।
आदमी चाहे जितना कह ले,
सारा श्रेय खुद को दे दे।
पर सच तो ये दुनिया जाने,
औरत बिना सब कुछ अधूरा रह जाता है।!!!!!
**राकेश प्रजापति**
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें