रील और इंस्टाग्राम वाली शायरी
रील बनाकर करो कमाई
कर लो छप्पर फाड़ कमाई रील बनाकर,
बस कैमरे के सामने ही हंसते हो मुस्कराकर।
पकौड़े नहीं बचे अब चाय की दुकान पर,
सब बना बैठे हैं Vlogger इस जमाने में आकर।
कभी जिम में बॉडी, कभी बाइक पे स्टंट,
कभी सड़क पे नाचो, कभी बनो फिल्मी हंट।
दुनिया जल रही है बस एक वायरल के पीछे,
सोच रहे सब – "मेरे को भी दो रीचे!"
फिल्टर लगाओ, एंगल जमाओ,
चार सेकेंड में दुनिया को हिलाओ।
कंटेंट भले हो बिना दम के भाई,
पर लाइक देखकर आंखें भर आईं ओ मेरे भाई
कर लो छप्पर फाड़ कमाई रील बनाकर,
बस कैमरे के सामने ही हंसते हो मुस्कराकर।
पकौड़े नहीं बचे अब चाय की दुकान पर,
सब बना बैठे हैं Vlogger इस जमाने में आकर।
____________राकेश प्रजापति**
कविताएं शायरी पढ़ने के लिए स्क्रोल करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें