प्यार मुहब्बत लव वाली शायरी HINDI ME WHATSAP STATUS KE LIYE
BEST ROMANTIC SHAYRI VERY INTRESTING
आओ बैठो कुछ देर मेरे साथ
सूनी झील के किनारे
बस नैनों को देखो और बात करो
ये जीवन गुजर जायेगा तेरे सहारे
मुखरबिंद से जो भी बोलो,
हमको सभी मान्य है।
ऐसे ही बातें करते रहो,
तो जीवन सदा धन्य है।
तुम्हारी वाणी में मिठास है,
तुम्हारे बोलों में प्रीत।
हर शब्द से खिलता जीवन,
हर बात लगे संगीत।
बनो सदा यूँ ही मधुर स्वभाव के,
रहो सदा तुम आनंदित।
तुमसे जुड़े हर रिश्ते हों,
पावन, निर्मल, शुभ चिंतित।
मुखरबिंद से जो भी बोलो,
हमको सभी मान्य है।
ऐसे ही बातें करते रहो,
तो जीवन सदा धन्य है।!!!!
राकेश प्रजापति
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें