कान में खुजली हुई, कानपुर पहुँचे 😆 | Funny Shayari on Indian Cities in Hindi
मज़ेदार Funny Shayari – खुजली हुई तो पहुँच गए अलग-अलग शहर! 😂
कानपुर, नागपुर, चेन्नई से लेकर कपूरथला तक – यह शायरी आपको हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देगी।
पढ़िए भारत के शहरों पर बेस्ड यह मज़ेदार शायरी हिंदी में।
हर खुजली का अपना शहर – मज़ेदार कविता हिंदी में
कान में खुजली हुई, कानपुर पहुँचे,
नाक में खुजली हुई, नागपुर पहुँचे।
सिर में खुजली हुई, सिरमौर पहुँचे,
आँख में खुजली हुई, अजमेर पहुँचे।
हाथ में खुजली हुई, हापुड़ पहुँचे,
पैर में खुजली हुई, पलवल पहुँचे।
कान के पीछे खुजली हुई, कान्याकुमारी पहुँचे,
गले में खुजली हुई, गुलबर्गा पहुँचे।
कंधे में खुजली हुई, कन्नूर पहुँचे,
कोहनी में खुजली हुई, कोहिमा पहुँचे।
पीठ में खुजली हुई, पटना पहुँचे,
छाती में खुजली हुई, चेन्नई पहुँचे।
बाँह में खुजली हुई, बांद्रा पहुँचे,
टांग में खुजली हुई, तमिलनाडु पहुँचे।
कपड़ों में खुजली हुई, कपूरथला पहुँचे,
जूते में खुजली हुई, जगदलपुर पहुँचे।
गाल में खुजली हुई, गाजियाबाद पहुँचे,
माथे में खुजली हुई, मणिपुर पहुँचे।
कलाई में खुजली हुई, कल्याणी पहुँचे,
पेट में खुजली हुई, पुणे पहुँचे।
कान में फिर से खुजली हुई, कर्नूल पहुँचे,
नाक में फिर से खुजली हुई, नवादा पहुँचे।
सिर में फिर से खुजली हुई, सागर पहुँचे,
आँख में फिर से खुजली हुई, अमरावती पहुँचे।
कंधे में खुजली हुई, कुन्नूर पहुँचे,
हाथ में खुजली हुई, हुसैनी पहुँचे।
टांग में खुजली हुई, तिरुवनंतपुरम पहुँचे,
पीठ में खुजली हुई, पलक्कड़ पहुँचे।
गले में खुजली हुई, गांधीनगर पहुँचे,
कान के पीछे खुजली हुई, कासगंज पहुँचे।
माथे में खुजली हुई, मुरादाबाद पहुँचे,
पेट में खुजली हुई, पलवल पहुँचे।
कपड़ों में खुजली हुई, कुमारपुर पहुँचे,
जूते में खुजली हुई, जौनपुर पहुँचे।
गाल में खुजली हुई, गया पहुँचे,
हाथ में खुजली हुई, हिसार पहुँचे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें