Attitude Shayari in Hindi | Bold & Unique Quotes for Instagram । Attitude-Kavita
Attitude-Kavita: Bold, Straightforward & Unique Lines
पढ़ें नई Attitude-Kavita हिंदी में। Bold और unique lines जो Instagram, WhatsApp और social media captions के लिए perfect हैं।
हम वो नहीं जो हर किसी से हाँ में हाँ मिलाए,
हम तो वहीं बोलते हैं, जहाँ बात हो सच्ची और सीधा रखा।
तेरी सोच जैसी दुनिया नहीं चलती,
हम अपनी मर्ज़ी के बादशाह हैं — सीधा फैसला।
जो पीठ पीछे बात करे,
उसे नजरअंदाज करके भी दिल से हटा।
हम जवाब नहीं देते हर सवाल का,
कभी-कभी चुप रहकर भी सारा खेल पलटा।
दुश्मन की चाल को पहले ही समझ जाते हैं,
क्योंकि हम बातों से नहीं, नजरों से ही भांप लेते हैं धोखा।
जो साथ निभाए, उसके लिए जान तक हाज़िर,
पर जो फरेब करे, उसे हम सीधा दिल से उठा के फेंका।
और आख़िरी लाइन वही जो हमेशा सबसे भारी पड़ी —
भाई... तुझसे बस इतना कहना है — मेरा दिमाग मत खा।
मेरा दिमाग मत खा।
मेरा दिमाग मत खा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें