Bold Attitude Shayari in Hindi | Safe Zone Attitude
🔥पढ़ें Part 2 की ये भाईगिरी शायरी और Attitude Kavita। ना दिखावे की आदत, ना झूठे स्टाइल – बस सच्चा swag और desi attitude हर लाइन में।
ना दिखावे की आदत है,
ना झूठे स्टाइल में रहता हूँ।
जिस जगह खड़ा हो जाऊँ,
बस वहीं सेफ ज़ोन बना रहता हूँ।
जो आज जलते हैं मुझसे,
कल उन्हीं की जुबां पे नाम रहता हूँ।
तुम status में तेवर दिखाते हो,
हम तो आँखों में ही पढ़ा जाता हूँ।
तुम तुम हो — भीड़ में गुम रहते हो,
हम हम हैं — अकेले में ही धमक बना रहता हूँ।
साफ दिल, तेज दिमाग और कड़क जुबान,
इसलिए हर मोड़ पे अलग पहचाना जाता हूँ।
अकड़ तो आज भी वही है भाई,
बस अब मुस्कुराकर चलना सीख गया हूँ।
वरना जहाँ बात इज़्ज़त की आए,
वहाँ आज भी आग बन के जलता हूँ।
मत पूछो मैं कैसे रहता हूँ,
घाट-घाट का पानी पीकर बैठा हूँ।
नोट:अगर पसंद आए तो comment लिखें और दोस्तों को शेयर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें