जिंदगी में रायता फैलाया किसने? – Part 1 मज़ेदार और फनी शायरी का कलेक्शन। हंसी-मज़ाक और ताना मारने वाली शायरियाँ हिंदी में पढ़ें।कॉम्बो
जिंदगी में रायता फैलाया किसने? पार्ट 1
मेरे जिंदगी में रायता फैलाया किसने?
आपने !!!
दिल तो एकदम सिंगल था,
ना कोई झंझट, ना सपना अधूरा,
फिर एक मुस्कान से उलझाया किसने,
आपने !!!
रायता फैलाया किसने?
पहले कहा "बस दोस्त हैं हम",
फिर आँखों से क़ब्ज़ा किया धीरे-धीरे,
बिना इज़ाजत दिल में उतर आए हैं
आपने !!!
रायता फैलाया किसने?।।।।।
नींदों का चैन गया, ख़्वाबों में आप छाए,
हर बात में अब बस नाम आपके आए,
यह हाल-ए-दिल आशिक बनाया किसने...?
रायता फैलाया किसने? ।।
आंखो में लक्मी काजल की धार तुम्हारी
होठों में लक्मी की लिपस्टिक तुम्हारी
पॉन्ड्स का पावडर तुम्हारा
प्यार का सारा स्वांग तुम्हारा,
इस भोले भाले आशिक पर
प्यार का इल्जाम लगाया आपने !!!!
रायता फैलाया किसने?।।
अब इश्क़ में हैं, तो शिकायत कैसी,
मोहब्बत की गलियों में रुसवाई वैसी,
दिल में सारा हंगामा किसने किया—
आपने !!!
सब कुछ अच्छे से चल रहा था ,
मेरे जीवन में रायता फैलाया किसने?
आपने !!!
सब कुछ अच्छे से चल रहा था ,
मेरे जिंदगी में रायता फैलाया किसने?
आपने !!! AUR
बस आपने !!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें