PESH HAI HINDI ME PADHE Motivational-Kavita padhe
EK KHAS ANDHAJ ME PADHE MOTIVATIONAL SHAYRI
पल्ला झाड़ मत लेना MOTIVATIONAL KAVITA
अगर मुसीबत आ जाए तो
पल्ला झाड़ मत लेना,
बीच भंवर में छोड़-छाड़ के
तुम भाग मत लेना।
अपनों को हमेशा साथ दे देना
जीवन का पन्ना फाड़ मत देना
कोई तलवार से वार करे तो
हटा ढाल मत देना
वक़्त कठिन हो तो और मज़बूत बन जाना,
हर दर्द को हिम्मत से सह जाना।
जो साथ चले तूफ़ानों में भी,
उसी को अपना सच मानना।
डगमगाए अगर ज़मीन तेरे नीचे,
तो अपने इरादों को आसमान बना लेना,
खुद को हालातों के आगे
कभी बेबस मत समझ लेना।
तू चला है तो मंज़िल खुद रास्ता बना लेगी,
तेरे हौसले से हार भी ताली बजा देगी।
बस तो आगे चला चल
पैर को अपने पीछे हटा मत लेना।।।।।
अगर मुसीबत आ जाए तो
पल्ला झाड़ मत लेना,
बीच भंवर में छोड़-छाड़ के
तुम भाग मत लेना।
**राकेश प्रजापति**
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें