पैसा और गर्लफ्रेंड दोनों से घमंड मत कर फनी शायरी । पढ़ें FUNNY SHAYRI एक खास अंदाज में
राकेश प्रजापति
लाइफ में दो चीजों का घमंड नहीं करने का,
एक पैसा का — और दूसरा गर्लफ्रेंड का।
पैसा तो चाय जैसा है,
गरम रहते ही काम आता है! 😄
आज पर्स में नोट हैं,
कल दूध-तेल के बाद सन्नाटा होता है।
कभी Paytm बजता है,
कभी "insufficient balance" दिखता है!
और गर्लफ्रेंड...? भाई छोड़ दे ख्वाब,
वो तो status देखती है, शक्ल नहीं, ये है जवाब!
आज तुझे baby बुलाएगी,
कल तुझे "भाई" बना देगी — और फिर block भी कर देगी! 😜
घमंड मत कर, बस Maggie खा,
दो मिनट में सब कुछ बदल सकता है, तू क्या समझा?
लाइफ तो व्हाट्सऐप चैट की तरह है भाई,
Seen कर के भी जवाब नहीं देती — और तू अभी भी Hope में जिंदा है! 😂
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें