इंडिया में बुलेट ट्रेन चलेगी कहा जा रहा ह । PADHE BEST कविता एक अलग अंदाज में
इंडिया में बुलेट ट्रेन चलेगी कहा जा रहा है,
इंडिया में नाले का गंदा पानी गंगा में जा रहा है,
पंडित जी बोले – “ये तो पवित्र है”, और टोंटी वहीं से भर रहा है।
सामने बाबाजी गोता लगाकर फोटो खिंचवा रहे हैं,
पीछे से नाले का झाग सीनरी बना रहा है!
इंडिया में बुलेट ट्रेन चलेगी कहा जा रहा है,
और प्लेटफॉर्म पे आज भी ट्रेन देरी से आ रहा है।
जहां लोकल में लोग लटककर सफ़र कर रहे हैं,
वहीं पोस्टर में "एयरोडायनामिक ड्रीम" बिखर रहे हैं!
रेलवे स्टेशन के बाहर गाय बैठी है,
और अंदर घोषणा – “बुलेट 350 पे चलती है!”
बगल में पान की पीक से दीवार सजी है,
और उद्घाटन में फिर भी रिबन कटी है।
गंगा के किनारे बोट नहीं, बोतल बह रही है,
और Clean India Mission में हर गली चमक रही है (केवल PPT में)।
नेता जी कहें – “अब तो टेक्नोलॉजी का ज़माना है,”
पर बिजली जाती है जैसे चुपचाप खजाना है।
इंडिया में नाले का गंदा पानी गंगा में जा रहा है,
और भक्त बोले –सिस्टम तो बस थोड़ा सुधार हो रहा है!”
इंडिया में बुलेट ट्रेन चलेगी कहा जा रहा है,
जब चलेगी तब चलेगी,
फिलहाल अभी तो वोट बटोरा जा रहा है!
नोट: अगर आपको ये कविता पसंद आई हो तो
कमेंट करें और दोस्तो को शेयर करें , अगर आपको कोई विषय पर कविता बनवानी हो तो वो भी बेझिझक बताएं
आपका
_राकेश प्रजापति
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें