Best शहद का समंदर sad शायरी पढ़ें हिंदी में
Special शायरी पढ़ें हिंदी में
शहद का समंदर
दिल में जमा हैं कुछ लम्हें ऐसे,
जिन्हें अगर मैं उड़ेल दूँ तो
बन जाए शहद का समंदर।
तू उसमें डूबे,
तेरे होंठों पर ठहर जाए
मेरी हर मीठी याद की परत,
और मैं…
बस किनारे पर खड़ा
तुझे डूबते हुए देखता रहूँ।
मीठा है ये समंदर,
पर हर लहर के नीचे
छुपा है मेरा टूटा दिल —
जिसकी गहराई में
तू शायद कभी न उतरे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें