नौकरी वाला जीजा" कविता-JEEJA WALI SHAYRI
नौकरी वाला जीजा"
और सुन राजू...
अब तो नौकरी वाला जीजा भी अलग ही बात करता है —
पिछली बार आया था तो बोला:
"बिना एसी के तो नींद ही नहीं आती!"
ताऊ जी बोले —
"बेटा हमारे टाइम तो पंखा भी लकड़ी से झलते थे!"
जीजा बोला —
"तभी तो आजकल आप लोगों की नींद नहीं खुलती दकियानूसों!"
छोटा भांजा बोला —
"जीजा जी, पार्ले जी खाओगे?"
जीजा जी बोले —
"मैं सिर्फ ओट्स और ग्रीन टी लेता हूँ!"
फिर शादी में आए तो गिफ्ट में लाए एक मग,
और फोटो ऐसे खिंचवाए जैसे ससुराल उन्हीं के नाम कर दिया हो 😎
चौपाल में बोले — "मैं MNC में हूँ!"
किसी ने पूछ लिया —
"ये MNC क्या होता है जीजा जी?"
बोले —
"मतलब मैं अब गाँव वालों से थोड़ा ऊपर का लेवल हूँ!"
और जब भैंस के सामने आया तो बोला —
"Oh my God! Is this real buffalo?"
बगल से दादी बोली —
"नकली भी आती है क्या, YouTube वाले?"
तो समझ ले राजू,
अब सिर्फ राम के भरोसे नहीं चलता जमाना,
काम और दिखावा – दोनों चाहिए एकसाथ खाना!
वरना कोई जीजा आएगा और कहेगा:
"भाई साहब, चार्जिंग पॉइंट कहाँ है, मुझे Zoom मीटिंग में जाना है!"
नोट: अगर आपको ये कविता पसंद आई हो तो
कमेंट करें और दोस्तो को शेयर करें , अगर आपको कोई विषय पर कविता बनवानी हो तो वो भी बेझिझक बताएं
आपका
_राकेश प्रजापति
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें