गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड वाली शायरी
मेरे तुम फर्स्ट होके रहना
मेरे तुम फर्स्ट होके रहना,
कभी न दूसरे के बनके रहना,
दिलजान से मेरी इच्छा है,
भरोसा न टूट पाएगा कभी
अगर प्यार सच्चा है।
रूठ जाना कभी तो मना लूंगा,
पर दूर जाओगे तो कैसे सहूंगा,
तुम ही मेरी पहली पसंद हो,
तुम बिन किसी और को ना चाहूंगा।
एक दूजे के बनके रहना
अपनी ये अग्नि परीक्षा है
जो भी हो तू सदा मेरे संग हो,
चाहे वक्त कैसा भी बेरंग हो,
मेरे ख्वाबों में भी सिर्फ तू ही रहना,
कभी किसी और की बातों में न बहना।
अपना ये कभी साथ छूटेगा
अगर वादा पक्का है
मेरे तुम फर्स्ट होके रहना,
कभी न दूसरे के बनके रहना,
दिलजान से मेरी इच्छा है,
भरोसा न टूट पाएगा कभी
अगर प्यार सच्चा है।
**राकेश प्रजापति**
और कविताएं शायरी पढ़ने के लिए स्क्रोल करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें