पढ़िए “एक लड़की स्कूल से लेकर बुढ़ापे तक – बुढ़ापे तक उसका Attitude 😎 | Life Shayari in Hindi | स्टाइल और ज़िंदगी पर शायरी
"ज़िंदगी के हर पड़ाव पर उसका Attitude बरकरार है! पढ़िए Life Shayari in Hindi का बेहतरीन कलेक्शन — जहाँ स्टाइल, स्वैग और ज़िंदगी के तज़ुर्बे मिलते हैं शेरों में।
ठुमककर चलती है
स्कूल के टाइम अकडकर चलती है
कॉलेज के टाइम ठुमककर चलती है
इंगेजमेंट में सुधरकर चलती है
शादी में शर्माकर चलती है
सुहागरात के बाद हंसकर चलती है
एक साल के बाद झटकर चलती
पांच साल बाद सटककर चलती
दस साल बाद रगड़कर चलती
बीस साल बाद चिल्लाकर चलती
तीस साल बाद खटकर चलती
चालीस साल बाद अटकर चलती
पचास में थक-थककर चलती
साठ में डॉक्टर से मिलकर चलती
सत्तर में यादों के सहारे चलती
अस्सी में लाठी के सहारे चलती
नब्बे में भगवान को पुकारकर चलती
सौ साल में पैकअप कर चल दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें