शायरी PADHE HINDI ME FOR BOYFRIEND
HINDI ME PADHE SAD SHAYRI FOR BOYFRIEND
जला जाएंगे
क्या ख़बर थी कि वो हँसी में छुपे वादे,
कल मेरी तन्हाई की वजह बन जाएंगे।
हर लफ्ज़ जो कभी सुकून देता था,
आज वही लफ्ज़ दिल को जला जाएंगे।
जिस भरोसे पर थी ये दुनिया मेरी,
वो ही आँखों के आँसू बना जाएंगे।
उसके वादे थे जैसे कोई मीठा ज़हर,
पिया भी, जिया भी — और हर रोज़ मरा भी।
उसके एक-एक वादे पर हमने ज़िंदगी लिख दी,
क्या पता था जवाब में आँसू मिलेंगे किस्तों में।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें