BEST SHAYRI PADHE शहद सा प्यार बेहद दिल को छू जाने वाली शायरी एक खास अंदाज में
BEST HONEY JAISI SHAYRI PADHE HINDI ME
शहद सा प्यार
तेरी बातों में घुला था
कोमल सा मीठापन,
जैसे ताज़े शहद की पहली बूँद
जो होंठों से नहीं,
सीधे दिल में उतर जाए।
मगर वो मीठापन
हर याद के बाद
एक चुभन सा बन गया —
अब तेरी बातें
मीठी भी हैं…और थोड़ी सी दर्दभरी भी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें