मजदूर से जुड़ी जिंदगी की BEST SHAYRI कविता पढ़ें हिंदी भाषा में
ज़िंदगी की राहें
कभी धूप सी जली, कभी छांव सी मिली,
ज़िंदगी हर मोड़ पे एक कहानी सी मिली।
कभी हँसी के पल, कभी आंसुओं का समंदर,
हर एहसास में छिपी कोई नई तस्वीर मिली।
कभी लोग मिले चेहरे पर मुस्कान लिए,
पीठ पीछे वही जहरीली बातें किए।
कभी अपनों से चोट खाई दिल ने,
तो कभी अजनबी फरिश्तों जैसे मिले।
कभी सपनों ने उड़ान भरी आसमान में,
तो कभी बाहर का रास्ता दिखाया इंसान ने
चलते रहे, गिरते-संभलते रहे,
खुद से लड़ते रहे, खुद को बदलते रहे।
पर ज़िंदगी ने सिखाया हर हाल में जीना,
अंधेरे में भी उम्मीद का दीया जलाना।
कभी धूप सी जली, कभी छांव सी मिली,
पर हर राह पे खुद की पहचान सी मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें