मौत वाली शायरी
जब मौत आती है तो क्या होता है
कल तक जो सांसों से जिंदा था ये तन,
एक पल में खामोश हो जाता है मन।
चेहरे की हँसी, आँखों की रोशनी,
सब खो कर बस यादें छोड़ जाता है ये जीवन।
लोग रोते हैं, याद करते हैं उसे बार-बार,
मगर जो गया वो लौट कर आता नहीं फिर यार।
जिंदगी और मौत बस इक सफर का नाम है,
आज यहाँ, कल वहाँ — यही तो इंसान का काम है।
जिंदगी और मौत का फासला क्या होता है
जब मौत आती है तो क्या होता है
***राकेश प्रजापति***
और कविताएं पढ़ने के लिए स्क्रोल करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें